दादा-दादी एवं नाना-नानी सुरक्षित अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय दल गठित
ग्वालियर / भारत सरकार के नीति आयोग का सुरक्षित दादा-दादी एवं नाना-नानी अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय दल गठित किया गया है, जो जिला स्तर पर अभियान का क्रियान्वयन करेगा।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा गठित किए गए जिला स्तरीय दल का अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है, जबकि दल के सदस्य एवं सचिव के रूप में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण को बनाया गया है। इसके साथ ही जिला स्तरीय दल में आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरार को सदस्य के रूप में रहेंगे।
Leave a Reply