
ग्वालियर।ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी इलाके में बीती रात एक मकान में आग लगी और तेज धमाका हुआ इसके बाद मकान की दीवार पड़ोस के मकान पर जा गिरी जिससे पड़ोस के मकान में सो रहे नौ लोग मलबे में दब गए घटना में मकान मालिक सहित परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया उत्तरांचल दर्पण कॉलोनी के 8 दुकान के पास रहने वाले अंतराम परिहार के पड़ोस में रहने वाले राणा जी का मकान मैं पहले आग लगी फिर तेज धमाका हुआ और उस मकान की दीवार अंतराम के मकान के ऊपर जा गिरी जिससे अंतराम परिहार का मकान धराशाई हो गया इस मकान में कुल एक ही परिवार के 9 लोग सो रहे थे मलबे में दबने से अंतराम उनकी पत्नी उमा दो बेटियां खुशी और कशिश की मौत हो गई जबकि परिवार के पांच अन्य लोगों को मामूली चोटे आई धमाका होते ही आसपास के लोगों ने थाटीपुर पुलिस को खबर दी और बचाव कार्य में जुट गए थोड़ी ही देर में लोगों ने पुलिस की मदद से परिवार के 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया प्रारंभिक तौर पर अंतराम के पड़ोस में स्थित राणा जी के मकान के ऊपर माले पर ऐसी रखा हुआ था संभवत फ्रीज रखा था संभव ताप फ्रिज में ही गैस लीक और धमाका होने के बाद पूरा हादसा हुआ है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है
Leave a Reply