वर्षाकाल में मार्गों व पुल-पुलियों पर सुरक्षा के मद्देनजर नोडल अधिकारी नियुक्त

वर्षाकाल में मार्गों व पुल-पुलियों पर सुरक्षा के मद्देनजर नोडल अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर / ग्वालियर जिले में वर्षाकाल एवं बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर पुल-पुलियों एवं पहुँच मार्गों के रख-रखाव और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ज्ञानवर्धन मिश्रा ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

सेतु संभाग के अंतर्गत ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुरैना, भिण्ड व श्योपुर जिले के लिये यह तैनाती की गई है।
सेतु निर्माण उप संभाग भिण्ड (दतिया, मुरैना व भिण्ड) के लिये अनुविभागीय अधिकारी सेतु उप संभाग श्री देवेन्द्र सिंह चौहान (मोबा. 8349437400) तथा सेतु उप संभाग शिवपुरी (शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर) के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुश्री भुवना जोशी (मोबा. 7526062229) को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण मण्डल ग्वालियर के लिये उपयंत्री श्री शैलेन्द्र माहौर (मोबा. 9827366551) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के अधीन आने वाले मार्गों, पुल-पुलियों और रपटों के संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होगी तो नोडल अधिकारी तत्परता से मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जन सामान्य को सचेत करने का काम भी करेंगे।

0Shares