— पूरे देश में बांझपन और इनफर्टिलिटी की समस्या महिलाओं में बढ़ती जा रही है.. इस मुद्दे को लेकर ग्वालियर में आई एस ए आर कांक्लेव 2023 की एक दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन 20 अगस्त रविवार को किया जा रहा है ।
जिसमें “”बांझपन अब अब अभिशाप नहीं तथा और भी है राहें”” विषय पर देश और मध्य प्रदेश के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे ..इस एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में निसंतानता के उपचार में नवीनतम उन्नत तकनीक का योगदान विषय पर विशेषज्ञ डॉक्टर और अन्य जनरल डॉक्टर को प्रशिक्षण दिया जाएगा.. इसके अलावा पीसीओडी सहित इनफर्टिलिटी की समस्या पर गंभीर विचार विमर्श और जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर बाहर से आए विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने यह भी जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत आई वी एफ पद्धति से महिलाएं अपना इलाज करवा सकती हैं…
बातचीत
-डॉक्टर नंदिता पी पल्शेतकर – विशेषज्ञ इनफर्टिलिटी..
: निःसंतानता के उपचार में नवीनतम उन्नत तकनीकों का योगदान
पर होगी स्टेट कॉन्फ्रेंस..
ऍम. पी. चैप्टर, इंडियन सोसाइटी ऑफ़ असिस्टेड रिप्रोडक्शन (M.P. Chapter, I. S.A.R.), ग्वालियर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गयनेकोलॉजिकल सोसाइटी ( GOGS ) एवं डॉ. वर्मा हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी सेण्टर द्वारा एम. पी. ISAR कॉन्क्लेव 2023 की, एक दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023, दिन रविवार को होटल रैडिसन, ग्वालियर में किया जा रहा है।
कांफ्रेंस की ऑर्गनाइसिंग समिति में, डॉ. यतीन्द्र सिंह वर्मा, चेयरपर्सन, ऍम.पी. चैप्टर ईसार), डॉ. वृन्दा जोशी (अध्यक्ष गोग्स, ऑर्गानाइसिंग को चेयरपर्सन), डॉ. अंजू वर्मा (साइंटिफिक चैयरपर्सन ), डॉ. मोनिका सिंह एवं डॉ. रेनू जैन ( ऑर्गानाइसिंग सेक्रेटरी) शामिल हैं।
इस कांफ्रेंस की थीम कन्सीविंग फैमिलीज़, नर्चरिंग लाइफ ( Conceiving Families, Nurturing Life )
हैं |
होटल रैडिसन के हॉल में आयोजित इस कांफ्रेंस में देश व प्रदेश के विभिन्न शहरों के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, एम्ब्रयोलोजिस्ट, एन्ड्रोलोजिस्ट, उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में फोग्सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हृषिकेश पई, (लीलावती हॉस्पीटल मुम्बई) द्वारा कांफ्रेंस का शुभारम्भ किया जायेगा। सम्मानीय अतिथि के रूप में इसार के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धीरज गढ़ा, (इन्दोर) भूतपूर्व उपाध्याक्ष फोग्सी, डॉ. रोजा ओल्याई उपस्थित रहेंगे। डॉ. नंदिता पलशेत्कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ISAR, द्वारा विशेष व्याख्यान दिया जायेगा । ईसार की राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुजाता कार (भुवनेश्वर) भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद देश-प्रदेश से विभिन्न शहरों से आए प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों, एम्ब्रयोलॅजिस्ट, एन्ड्रोलॉजिस्ट, द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा । इस कांफ्रेंस में मुख्यतः निसंतानता के कारण, (महिलाओं / पुरुषो में ), उनके निदान हेतु आवश्यक जाँचों, जिन महिलायों में अंडा बनने की समस्या होती है, उनमे अंडा बनने के लिए विभिन्न उपचार प्रोटोकॉल्स, पी.सी.ओ.डी. सिंड्रोम (PCOD ), पेल्विक ऑर्गन्स की टी.बी., महिलाओं में रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट के कैंसर से बचाव, आर्टिफीशियल रिप्रोडक्टिव तकनीक (A.R.T.) से गर्भवती होने वाली महिलाओं के उपचार, तथा नवीन ए. आर. टी. एक्ट 2021 जैसे अतिआवश्यक विषयों पर विभिन्न विषय के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। जिससे उपस्थित चिकित्सकों को, नई तकनीकों के विषय में जानकारी प्राप्त होगी, और वे अपनी जिज्ञासाओं का समाधान उनसे सलाह मशवरा ले कर कर पायेंगे। जो की बाँझपन से पीड़ित दंपत्ति के इलाज में उपयोगी सिद्ध होंगी। यह विशेषज्ञ समाज के विभिन्न वर्गों के साथ वार्तालाप कर उन्हें भी बांझपन अब अभिशाप नहीं तथा और भी हैं राहें। नवीन उपचार पद्धतियों की जानकारी देंगे और उनकी भ्रामक धारणाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।