चित्रों में मनमोहक रंग भरकर दिया मतदान करने का संदेश
स्वीप के तहत ललितकला महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित..
ग्वालियर / ग्वालियर जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चलाए जा रहे अभियान में शिक्षण संस्थान भी महती भूमिका निभा रहे हैं। इस कड़ी में ललित कला महाविद्यालय में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने तूलिकाओं से चित्रों में मनमोहक रंग भरकर जागरूक मतदाता बनने और अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में चलाए जा रहे स्वीप के तहत बुधवार को ललित कला महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय नं.-1 सीएम राईज स्कूल हजीरा, गैलेक्सी कॉन्वेंट व ललित कला महाविद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं के 118 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।