चुनावी दौरे में विजयपुर विधान सभा पहुंचे सिंधिया, बोला ‘आदिवासी समाज के अंदर कोमलता भी है और अपने हक़ के लिए लड़ने की क्षमता भी’

चुनावी दौरे में विजयपुर विधान सभा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोला ‘आदिवासी समाज के अंदर कोमलता भी है और अपने हक़ के लिए लड़ने की क्षमता भी’

, रानी दुर्गावती और बिरसा मुंडा का दिया उदाहरण..

– अवदा बाँध में आने वाले साइबेरियन पक्षियों से की विपक्ष की तुलना, बोला ये तो विदेशी है दो महीने से ज़्यदा नहीं टिकेंगे
– कमलनाथ और दिग्विजय से पूछा सीधा सवाल, ‘कोरोना काल और बाढ़ के वक्त कहाँ थे आप दोनों ?’
– आदिवासी समाज के कल्याण के लिए भाजपा द्वारा किये गए प्रयासों का किया विवरण

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के धुआंधार जनसभा का दौर जारी है । कल दिन भर गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई आम सभा करने के बाद आज विजयपुर विधानसभा के अवदा में बड़ी जनसभा में उन्होंने हज़ारों की भीड़ को संबोधित किया। उनके 36 मिनट के भाषण में उन्होंने आदिवासी समाज के मुद्दों पर बात तो की ही साथ ही कांग्रेस के आदिवासी विरोधी मानसिकता पर भी वार किया।

*अवदा बांध में आने वाले साइबेरियन पक्षियों की तरह है विपक्ष के नेता*
अपने भाषण की शुरुआत की उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए की, क्षेत्र के प्राचीन अवदा बाँध में आने वाले साइबेरियन पक्षियों से विपक्षी नेताओं की तुलना करते हुए उन्होंने कहा की, विपक्षी दल विदेशी पक्षियों की तरह है जो 2 महीने से जयदा क्षेत्र में नहीं टिकेंगे। देसी पक्षी तो भाजपा में है, जो आपके सेवा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

*कमलनाथ और दिग्विजय से सीधा सवाल*
मंच से उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से उन्होंने सीधा सवाल पूछा और बोला की जब कोरोना काल का समय आया था, मेरी विजयपुर और श्योपुर की जनता परेशान थी तब यह जोड़ी कहाँ थी? उस मुश्किल की घड़ी में क्षेत्र में मास्क, ऑक्सीजन सिलिंडर और दवाइयां को क्षेत्र में पहुंचाने का काम मैंने, शिवराज सिंह जी ने और नरेंद्र सिंह तोमर जी ने मिलकर किया। इसीलिए जनता को फैसला करना होगा की कौन सा नेता उनके विकास/प्रगति के लिए आता है, कौन सी पार्टी आपदा के समय में उनके साथ घडी रहती है और कौन सी जोड़ी/पार्टी सिर्फ योजनाओं से अपनी जेब भर्ती है।

*कमलनाथ कुर्सी के लिए आते है श्योपुर – ‘एकबार उन्हें कुर्सी मिल जाए तो आप लोगो को Tata- bye bye’*
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने की कहा की, कमलनाथ जी आदिवासी भाई बहनों के लिए नहीं, किसानों के लिए नहीं, युवाओं के लिए नहीं बल्कि अपने कुर्सी के लालच में श्योपुर आते है। एकबार इन्हे कुर्सी मिल जाए तो आप लोगो को Tata- bye bye! इनका किस्सा सिर्फ कुर्सी का है, हमारा किस्सा विकास और प्रगति का है।

*आदिवासी समाज के लिए भाजपा कर रही है व्यापक प्रयास*
आदिवासी समाज पर भी उन्होंने बात की, कहा की आदिवासी समाज के अंदर कोमलता भी है और अपने हक़ के लिए लड़ने की क्षमता भी। रानी दुर्गावती, बिरसा मुंडा का जीवन हमारे लिए हमारे लिए प्रेरणा है। 65 वर्षों तक कांग्रेस ने आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया। अगर किसी ने आपके हित के लिए काम किया है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। 15 नवंबर को भगवान “बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय, देश रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मना रहा है, 740 एकलव्य विद्यालों का संचालयन किया जाएगा और प्रधनमंत्री जी ने कुछ दिन पहले ही सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन लांच किया है। और कांग्रेस ने सरकार बनाकर क्या किया? आदिवासी समाज के सदस्यों के 1500 – 1500 रूपए लेकर अपनी जेब भर ली और फुर्र हो गए।

0Shares

Post Author: Javed Khan