सांसद विवेक शेजवलकर ने लोकसभा में रखी ग्वालियर अंचल में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग

सांसद विवेक शेजवलकर ने लोकसभा में रखी ग्वालियर अंचल में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग

*सांसद विवेक शेजवलकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की भेंट*
*ग्वालियर व डबरा स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव का किया आग्रह*

 

ग्वालियर । ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को नियम 377 के अंतर्गत ग्वालियर अंचल में रेल सुविधाओं के बेहतरीकरण के संबंध में नई दिल्ली में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर ग्वालियर अंचल में रेल सुविधाओं के बेहतरीकरण के लिए चर्चा कर एक पत्र सौंपा। श्री शेजवलकर ने रेल मंत्री से कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन को पुर्नविकास योजना के तहत 534 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे की तर्ज पर संवारा जा रहा है और यहां पर राजधानी और वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी प्रारंभ हो गया है।
श्री शेजवलकर ने कहा कि उत्तर मध्य रेल झांसी मण्डल के अंतर्गत आने वाला ग्वालियर रेलवे स्टेशन राजस्व की दृष्टि से देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ग्वालियर ऐतिहासिक, व्यापारिक एवं शैक्षाणिक दृष्टि से देश के महत्वपूर्ण महानगरों में आने के बाद भी आज भी यहां से देश के महत्वपूर्ण शहरों के लिए रेल सुविधाओं का अभाव है। ग्वालियर देश का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ व्यापारिक, औद्योगिक एवं शिक्षा का प्रमुख केन्द्र होने के बाद भी गत अनेक वर्षों से ग्वालियर से पुणे के लिए सुचारू रेल सेवा का आज भी अभाव महसूस किया जा रहा है। ग्वालियर से पुणे के लिए केवल दो ही ट्रेनें झेलम एवं गोवा है जिसमें काफी समय लगता है और हवाई सुविधा भी नहीं है। निम्न दो ट्रेनों का ठहराव ग्वालियर स्टेशन पर किया जा सकता है।
सांसद श्री शेजवलकर ने रेल मंत्री से अयोध्या एवं हरिद्वार के लिए ट्रेनों का स्टॉपेज, अमृत भारत योजना में शामिल डबरा स्टेशन पर जीटी, उज्जैयनी ट्रेन के ठहराव एवं गोडवाना एक्सप्रेस का ठहराव का आग्रह किया वहीं ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने सहित राजधानी एक्सप्रेस, निजामुददीन-जबलपुर एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस ,भोपाल एक्सप्रेस ह. निजामुद्दीन जंक्शन से रानी कमलापति, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोटा बढाने की मांग की।

उन्होंने रेल मंत्री से जौरासी एवं आंतरी के बीच रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक 409 पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनवाने का भी आग्रह किया है।

0Shares