महिला उद्यमियों को अनेक योजनाओं का लाभ दिलायेंगेः कैट
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन झांसी में संपन्न हुआ।
इस सम्मेलन में ग्वालियर से 100 से भी अधिक महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में अनेक विषयों पर चर्चा की गई।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने हैल्दी बूमेन, बैल्दी परिवार विषय पर बोलते हुये घर की महिलाओं को शारीरिक रूप से हैल्दी बनाने का निवेदन किया, लेकिन आर्थिक रूप से भी महिलाओं कांे हैल्दी बनाने की बात कही। उन्होंने महिला उद्य़मियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही।
इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल, महिला विंग की राष्ट्रीय संयोजिका पूनम ऋरिसकर एवं संगीता पाटिल ने भी सम्बोधित किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में उत्पादों के स्टॉल में ग्वालियर से गई महिला उद्यमी नीलम अग्रवाल एवं लेखिता सिंधल के स्टॉल को लोगो ने बहुत पसंद किया। गोबर से बनी अनेक सामग्री को उन्हांेने स्टॉल पर विक्र्रय हेतु प्रदर्शित किया था ।
ग्वालियर से कैट की कविता जैन, साधना शाडिल्य, निरूपमा मालपानी, रीना गांधी, निधी अग्रवाल, गिरजा गर्ग जाटव, राखी गेडा, रानी गुप्ता, रिचा गुप्ता, रानी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, अल्का श्रीवास्तव, प्रियादास सहित एक सेकडा से भी अधिक महिला उघमियों ने भाग लिया।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता, मुकेश अग्रवाल मुरार, मुकेश अग्रवाल राज टाकीज भिण्ड, भिण्ड से नीतेश जैन, अमित जैन, कमल अग्रवाल, जे.सी. गोयल, मनोज चौरसिया, यूथविंग प्रभारी आकाश जैन, राहुल अग्रवाल सहित मध्यप्रदेश से भोपाल, शिवपुरी, सागर, जबलपुर सहित अनेक शहरों से अनेक महिला उद्यमियों ने भाग लिया ।