लोकसभा निर्वाचन-2024
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का चुनाव परिणाम घोषित
भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह विजयी।
ग्वालियर लोकसभा सीट से भारत सिंह को आख़िर कैसे मिली जीत.. देखिए..
ग्वालियर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार 4 जून को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती की गई। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना यहाँ एमएलबी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। मतगणना पूर्ण होने के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया गया।
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक को 70 हजार 210 मतों से पराजित किया। श्री भारत सिंह कुशवाह को 6 लाख 71 हजार 535 मत और श्री प्रवीण पाठक को 6 लाख एक हजार 325 मत प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान ने विजयी प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेक्षकगण श्री चन्द्र सिंह इमलाल, श्री कृष्णा आदित्य एवं सुश्री आई के चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं जिले के सभी एआरओ भी मौजूद थे।
क्र. प्रत्याशी का नाम दल संबद्धता प्राप्त मत
1 श्री भारत सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी 671535 विजयी
2 श्री प्रवीण पाठक इंडियन नेशनल कांग्रेस 601325
निकटतम प्रतिद्वंदी
3 श्री कल्याण सिंह कंसाना बहुजन समाज पार्टी 33465
4 श्रीमती अर्चना सिंह राठौड़ राष्ट्रीय समाज पक्ष 5892
5 श्रीमती अंजली मोनू रावत परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया 1279
6 श्री चन्दन राठौर परिवर्तन समाज पार्टी 1059
7 भरत पाल आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) 4163
8 श्री मुनेश नागर विकास इंडिया पार्टी 672
9 कॉमरेड रचना अग्रवाल सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) 803
10 श्री राम प्रकाश सिंह पाल राष्ट्र उदय पार्टी 1071
11 डॉ. पी.डी. अग्रवाल निर्दलीय 1021
12 श्री अमित परिहार निर्दलीय 883
13 श्री गजेन्द्र सिंह निर्दलीय 1348
14 श्री दीपक कुमार बंसल (रंग वाले) निर्दलीय 2448
15 श्री नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय 2216
16 इंजी. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल निर्दलीय 3783
17 एडवोकेट मुकेश कुमार कोरी निर्दलीय 1134
18 श्री यशदेव शर्मा निर्दलीय 2571
19 श्री राकेश धाकड़ निर्दलीय 3220
20 नोटा नोटा 3341
पूरी पारदर्शिता के साथ खुले स्ट्रांग रूम
मतगणना दिवस को एमएलबी कॉलेज में प्रात:काल लगभग 6.30 बजे सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पूरी पारदर्शिता के साथ खोले गए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण, प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने जताया आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने सुव्यवस्थित ढंग से मतगणना सम्पन्न होने पर मतगणना में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल, प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों तथा जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।