शहीद ज्योति यात्रा के साथ वीरांगना बलिदान मेला प्रारंभ.. पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के साथ हजारों लोगों ने शहीद ज्योति की अगवानी की..
ग्वालियर । ग्वालियर शहर में सोमवार शाम को वीरांगना बलिदान मेला का शुभारंभ हुआ। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई शहादत की 166 वीं वर्षगांठ पर झांसी के किले से आई शहीद ज्योति को समाधि स्थल पर स्थापित किया गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा से पैदल शोभा यात्रा के रूप में रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंची। इस दौरान स्वराज संस्थान की तथा नगर निगम की प्रदर्शनी जरा याद करो कुबार्नी का शुभारंभ भी हुआ।
झांसी किले से विक्रम बुंदेला ज्योति सोमवार रात लगभग 7 बजे लेकर ग्वालियर पहुंचे। बलिदान मेला के संस्थापक पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के साथ हजारों लोगों ने शहीद ज्योति की अगवानी की। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा से शहीद ज्योति बलिदान भूमि लक्ष्मीबाई समाधि पहुंची। समाधि स्थल पर लाकर शहीद ज्योति स्थापित की गई। पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने ज्योति को रानी की समाधि पर स्थापित किया और पुष्पांजलि की। देशभक्ति गीतों के बीच हजारों लोगों ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर नमन कर पुष्पांजलि चढ़ाई।
इस अवसर पर जयभान सिंह पवैया ने कहा कि शहीद ज्योति आज रानी लक्ष्मीबाई की 1857 की क्रांति की याद दिलाती है। ग्वालियर की इस धरती पर रानी लक्ष्मीबाई ने शहादत दी थी। रानी के शहादत दिवस पर बीते कई सालों से वीरांगना बलिदान मेला आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को नमन किया जाता है।
इस अवसर पर सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत उपाध्यक्ष श्री पप्पू वर्मा, श्री धीरेन्द्र सिंह पवैया, श्री राकेश खुरासिया, जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, श्री धर्मेंद्र राणा, श्री कनवर किशोर मंगलानी, श्री रामेश्वर भदोरिया, श्री राजू सेंगर, श्री धर्मेंद्र तोमर ( बिट्टू ), श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री सुधीर गुप्ता,
इसके अलावा केशव माझी, श्रीमती हेमलता बुधौलिया,महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री विनय जैन, श्री राजू पलैया, जिला मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्री दारा सिंह सेंगर, श्री अमित जादौन, श्री शैली शर्मा, श्री गिर्राज कंसाना, श्री सत्येंद्र शर्मा, श्री नवीन परांडे, श्रीमती विद्या थौराट, श्रीमती लता सिंह, डॉ कुलदीप चतुवेर्दी, श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश चंद्र सेन, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री सुघर सिंह पवैया, श्री अरविंद रघुवंशी, श्री राघवेंद्र कुशवाहा, श्री उदयभान सिंह, डॉ. हरिमोहन पुरोहित, श्री राजेंद्र जैन, श्री नरेश पुरुषवानी, श्री अजय महेंद्रू, श्री जंडेल सिंह गुर्जर, श्री विपुल गुप्ता, श्री चंद्रप्रकाश सिकरवार, श्री मुन्ना चौहान, श्री सुनील मिश्रा, श्री हेमंत चोपड़ा, श्री गौरव कुलश्रेष्ठ, श्री विपुल जैन, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री राम नरेश पाराशर, श्री अखिलेश शर्मा, मंडल अध्यक्षगण श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री अमित बंसल, श्री मनोज मोटाटकर, श्री चेतन मंडलोई, श्री विनय शर्मा, श्री प्रयाग सिंह तोमर, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री बृजमोहन शर्मा, श्री मनमोहन पाठक, श्री योगेंद्र सिंह तोमर, श्री जबर सिंह गुर्जर, श्री उमेश भदोरिया, श्री हरिओम झा, श्री शिव सिंह यादव, श्री रमाकांत महते, मोर्चा अध्यक्ष श्री संतोष गोडयाले, श्री मुलायम सिंह यादव, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री गिर्राज व्यास, श्री परवेज खान, श्री राकेश बाथम, श्री प्रतीक तिवारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक श्री दिनेश दीक्षित, श्री गिरीश इंदापुरकर, श्री अनिल त्रिपाठी, श्री जनवेद चौरसिया, श्री धर्मेंद्र नायक, श्रीमती वंदना प्रेमी, श्री शिव सिंह, श्री रामवीर जादौन, श्री मनोज दुबे, श्री प्रताप उपमन्यु, श्री अमर मखीजा, श्री जय बाथम, श्री राजेश बनवारी, श्री संजीव वोहरे, श्री छेदीलाल वर्मा, श्री भरत सिंह तोमर, डॉ राहुल सप्रा सहित हजारों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।