बताओ किसकी क्या समस्या है..? ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण..

बताओ किसकी क्या समस्या है..?

ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण..

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर प्रति शनिवार को अपने ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी कार्यालय में की जाने वाली जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, खाद्य, नगर निगम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए और समस्याओं का निदान निर्धारित समय सीमा में करने की बात कही। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जन सुनवाई में आई जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन दिलाने के निर्देश के साथ ही वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन तथा मुफ्त इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर मुलाकात करने आए लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समय रहते निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है।मुख्यमंत्री जी ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने क्रमवार एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अनेक मामलों में मोबाइल फोन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं का करने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि समस्याओं के निराकरण में किसी भी सूरत की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आमजन की बिजली, पानी व राशन से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई की जाती है।
———————————————-
*अग्नि पीड़ित परिवार से मिले ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर*

गुरुवार की देर रात ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में एक घर मे लगी भीषण आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत की घटना के पीड़ित परिवार को सांत्वना देने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार की सुबह परिजनों के बीच पहुंचे। उन्होंने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल दहला देने वाली ह्रदय विदारक दुर्घटना है। मैं पीड़ित परिवार के दर्द को कम तो नहीं कर सकता, लेकिन उनकी इस विपदा में शामिल होकर दर्द को बांटने का प्रयास जरूर कर सकता हूं।

उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि परिवार के एक सदस्य की भांति प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

0Shares