1 जुलाई से लागू हो रहे कानूनी बदलाव के लिए ग्वालियर रेंज की पुलिस पूरी तरह तैयार..
अब अपराधियों की खैर नहीं, हमारा नया कानून सबसे मजबूत..
ग्वालियर – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम यह कुछ ऐसे कानून के नाम है.. जो नए फॉर्मेट और रंग ढंग में पुलिस की कार्य प्रणाली और कोर्ट के कामकाज में नजर आएंगे.. आम नागरिक अब ई FIR भी दर्ज करा सकेगा.. मतलब कानून अब सबके लिए सरल सुलभ और न्याय प्रिय होगा..
लेकिन अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब और सख़्ती व कड़ाई से काम कर सकेगा.. पुलिस पुलिस बल में भी इस नए कानूनी बदलाव को लेकर जिज्ञासा और शंकाओं का दौर है..नए कानून से रूबरू कराने के लिए कांस्टेबल से लेकर DGP तक अपडेशन का काम चल रहा है..
1 जुलाई से लागू हो रहा नया कानूनी बदलाब है और इससे ही जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना से खास बातचीत की हमारे ग्वालियर संवाददाता ने..
आईजी श्री सक्सेना ने कहा कि ग्वालियर रेंज के सभी जिलों के थाना स्तर पर 1 जुलाई को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.. इस अभियान में पुलिस कर्मियों के अलावा आम जनता, समाजसेवियों और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भी जोड़कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा..
Talk with
-अरविंद सक्सेना -पुलिस महानिरीक्षक,
ग्वालियर रेंज
ग्वालियर..
0Shares