हरिशंकरपुरम में जय हिंद ग्लास हाउस के गोदाम पर आ रहे ट्रक तोड़ रहे हैं सड़क..
ग्वालियर के हरिशंकर पुरम बी ब्लॉक ग्वालियर ग्लोरी स्कूल रोड पर कांच के इस गोदाम से खुद जाती है सड़क..
रोज दो-तीन हैवी हैवी ट्रक कांच के गोदाम पर उतरते हैं..
जय हिंद ग्लास हाउस के नाम से कांच का गोदाम है यहां स्थित…
स्थानीय निवासी सड़क की मरम्मत करवाते हैं.. लेकिन हैवी ट्रक कांच गोदाम पर उतरते हैं
जिससे सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं..
इस रोड पर स्थित गोदामों पर मालवाहक ट्रकों पर रोक लगाने की गुहार स्थानीय निवासी कर रहे हैं..