खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई,
जिला प्रशासन की टीम ने किया औचक निरीक्षण,
आबकारी विभाग ने की करवाई
ग्वालियर। जिला कलक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर देर शाम एसडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने गोला का मंदिर क्षेत्र में शराब की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान के आसपास खुले में लोग शराब पीते हुए मिले जिसको लेकर एसडीएम ने जिला आबकारी की टीम को बुलाकर कार्रवाई की तथा देर रात तक कार्रवाई जारी रही। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अतुल सिंह, श्री अशोक चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।