राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC कैडेटों को सटीक निशानेबाजी का मिल रहा है प्रशिक्षण..

राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC

कैडेटों को सटीक निशानेबाजी का मिल रहा है प्रशिक्षण..

कैम्प कमांडेंट कर्नल आर एस लेहल सेना मेडल के नेतृव में संचालित थल सैनिक इंटर ग्रुप प्रतियोगिता सर्विस शूटिंग एवं वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संचालित हैं।
ब्रिगेडियर केडीएस झाला ने मीडिया को बताया दिल्ली में अगस्त और सितंबर माह में आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए कैडेटों की चयन प्रक्रिया के लिए इंटर ग्रुप प्रतियोगिता शुरू हो चुकी हैं। इन दस दिनों की अवधि में आयोजित होने वाली इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में 6 ग्रुप मुख्यालय भोपाल, रायपुर,इंदौर,जबलपुर, सागर और ग्वालियर के 376 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।
शिविर का उद्देश्य आर्मी विंग प्रशिक्षण के मुख्य पहलुओं से कैडेट्स को अवगत कराना हैं।
कैडेटों को शिविर के दौरान सामुदायिक जीवन से अवगत कराया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को सटीक निशानेबाजी का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें शूटिंग (ग्रुपिंग, स्नैप-शूटिंग और एप्लीकेशन) और एडवांस फायरिंग (खड़े होकर, घुटने टेककर और लेटकर)। यह 25 मीटर और 50 मीटर की दूरी पर एक मानक .22 कैलिबर राइफल से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में जो कैडेट्स का चयन होगा उनकी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय की टीम बनाई जाएगी यह टीम दिल्ली में देश भर से आ रहे कैडेट्स से इनकी प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इस कैम्प को सफल संचालित करने के लिए ग्रुप मुख्यालय से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केडीएस झाला के मार्गदर्शन में डिप्टी कमांडर नवदीप कादयान सेना मेडल, कैम्प कमांडेन्ट कर्नल आर एस लेहल सेना मेडल,कर्नल जी.एच मुस्तफ़ा खान,लेफ्टिनेंट कर्नल एन्थोनी जॉय ,लेफ्टिनेंट कर्नल सारांश निगम ,कैम्प एजुडेन्ट मेजर राजवीर सिंह किरार लेफ्टिनेंट मुस्ताक अली,टीओ गजेंद्र जैन अहम योगदान दे रहे है।
थल सैनिक कैंप में राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना प्रत्येक एनसीसी कैडेट के लिए सम्मान और गौरव की बात हैं।
डिप्टी कैम्प कमाडेंट ने बताया इस शिविर के दौरान कारगिल दिवस की 25 भी वर्षगांठ मनाई जाएगी जिसम महाराज बाड़े पर ग्रुप कमांडर द्वारा सलामी सस्त्र’ होगा। यह कार्यक्रम सेना के प्रोटोकॉल के तहत रहेगा।जिसमें करगिल युद्ध मे शहीद 527 जवानों की शहादत को याद करते हुए सलामी दी जाएगी इसके साथ ही ग्रुप मुख्यालय में पेटिंग प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

शिविर के दौरान गुरुवार को शिविर में मेजर राजवीर सिंग किरार ने व्यक्तित्व विकास एवं समाज कल्याण में युवाओं की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला और इसी क्रम लेफ्टिनेंट मुस्ताक अली ने आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी एवं अपनी मानसिकता को कैसे बदले इसके बारे में कैडेट्स को मार्गदर्शन दिया।
टीओ गजेन्द्र जैन ने सेना भर्ती एवं आर्मी अधिकारी कैसे बनना है इसके बारे में विस्तार से कैडेट्स को जानकारी दी एवं एनसीसी प्रमाण पत्र धारक को कहा कहा लाभ मिलता है इस संबध में कैडेट्स को अवगत करवया।

0Shares