ग्राम पंचायत टेकनपुर में ग्रे वाटर प्लांट एवं कचरा प्रबंधन के संबंध में सीईओ ने किया भ्रमण

ग्राम पंचायत टेकनपुर में ग्रे वाटर प्लांट एवं कचरा प्रबंधन के संबंध में सीईओ ने किया भ्रमण

ग्वालियर / ग्रे वाटर के उचित प्रबंधन एवं कचरा डम्पिंग स्थल का चयन करने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने विकासखंड डबरा के ग्राम पंचायत टेकनपुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद कर ग्रे वाटर के उचित प्रबंधन के संबंध में चर्चा की तथा अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हेतु जगह का चिन्हांकन किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने इसके साथ ही कचरा डम्पिंग स्थल का चयन भी पंचायत में किया तथा ग्रामीणों को समझाइश दी कि ग्राम के विकास के लिये कचरा प्रबंधन सबसे अनिवार्य जरूरत है, इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares