नारायना हॉस्पिटल जयपुर की पहल– हृदय रोगों से बचाव के लिए डॉक्टर सौरव जायसवाल ने बताये विशेष टिप्स

नारायना हॉस्पिटल जयपुर की पहल–
हृदय रोगों से बचाव के लिए डॉक्टर सौरव जायसवाल ने बताये विशेष टिप्स

ग्वालियर..नारायणा हॉस्पिटल जयपुर की और से ग्वालियर के होटल में स्वास्थ परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. जिसमे नारायणा हॉस्पिटल जयपुर के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉक्टर सौरव जायसवाल ने परिचर्चा में आए लोगो के साथ वर्तमान में बढ़ते हृदय रोगों से बचाव की जानकारी साझा करी !
कार्यक्रम में ग्वालियर से ब्राह्मण समाज , राजपूत समाज ,क्रीड़ा परिषद समाज के लोग मौजूद रहे !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के पूर्व डी आई जी श्री हरि सिंह यादव ips थे !
कार्यक्रम में लगभग 150 लोगो ने भाग लिया !
कार्यक्रम के आयोजन में नारायणा हॉस्पिटल जयपुर से अजय चौधरी एवम ग्यालियर से ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा की मुख्य भूमिका रही !

0Shares