सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों का अधिकारी प्राथमिकता से करें निराकरण – कलेक्टर श्रीमती चौहान
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर.. सीएम हैल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ करें। जिन विभागों के पास सीएम हैल्पलाइन में 50 से कम शिकायतें दर्ज हैं वह एक सप्ताह में शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। की गई कार्रवाई से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए। इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी में निर्धारित समय पर सेवाएं न देने वाले अधिकारियों से अर्थदण्ड की वसूली की जाए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि बरसात के मौसम को देखते हुए ऐसे नदी-नाले एवं रपटे जहां पर बरसात का पानी सड़कों पर आता है वहाँ पर सुरक्षा की दृष्टि से जालियां एवं सूचना बोर्ड अनिवार्यत: लगाए जाएं, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिये गठित दल को 24 घंटे चौकन्ना रखें। कहीं पर भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तत्परता से कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभागीय अधिकारियों को कहा है कि प्रशासन द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण के जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसको समय रहते पूर्ण करें। वृक्षारोपण के उपरांत वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करने का काम भी किया जाए।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को यह भी निर्देशित किया है कि जिन शासकीय विद्यालयों में अस्थायी अतिक्रमण है उन्हें हटाने की कार्रवाई तत्परता से की जाए। खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन का कार्य 10 अगस्त तक किया जाना है। सभी संबंधित अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें।
रोजगार मेले की भी हुई समीक्षा..
ग्वालियर में साइंस कॉलेज परिसर में 9 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में आने वाले युवक-युवतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही विभिन्न कंपनियों के जो प्रतिनिधि रोजगार मेले में आ रहे हैं उनके लिये भी सभी व्यवस्थायें अच्छे से हों। रोजगार मेले के संबंध में विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों का समय रहते निर्वहन करें।