ग्वालियर में स्थापित हो डिफेंस एयर-क्राफ्ट मेंटेंनेंस सुविधा*
-सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर किया आग्रह
ग्वालियर। शहर के लोकप्रिय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने बीते रोज केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र सौंपते हुए डिफेंस एयर-क्राफ्ट मेंटेंनेंस सुविधा ग्वालियर में स्थापित किए जाने का आग्रह किया। श्री कुशवाह ने कहा कि ऐसा ज्ञात हुआ है कि मेक-इन-इण्डिया के तहत फ्रांस से डिफेंस एयर-क्राफ्ट मेंटेंनेंस सुविधा प्राप्त होने वाली है।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन का एयरबेस विगत 25 वर्षों से मिराज, सुखोई, मिग-29 एवं राफेल जैसे लड़ाकू विमानों की सफल सेवा दे रहा है। ग्वालियर की दिल्ली से दूरी भी अधिक नहीं है। इसलिए आग्रह है कि फ्रांस से प्राप्त होने वाली डिफेंस एयर-क्राफ्ट मेंटेंनेंस की सुविधा ग्वालियर में स्थापित की जाए।