जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं यूनियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में
नीम पर्वत पर रोपे गए पौधे
ग्वालियर / जन, जल, जमीन, जंगल और जानवर के संरक्षण व संवर्धन के लिए मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में “पंच-ज” अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण दिवस से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक चल रहे 72 दिवसीय वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस श्रृंखला में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में नीम-शीशम पर्वत ग्राम उदयपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं यूनियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में पौधे रोपे गए ।
इस मौके पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्ठ खंड श्री राहुल त्रिपाठी, सुश्री अश्विनी गहलोत, सुश्री रूपाली बिरला, क्षेत्रिय प्रबंवक यूनियन बैंक श्री रवि रंजन, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा, प्रबंधक यूनियन बैंक शाखा जिला न्यायालय सुश्री नेहा जोशी, श्री कुणाल मिश्रा,श्री विवेक सिंह जादौन वीर नारी शक्ति स्व-सहायता समूह के संचालक श्री जयेंद्र सिंह राणा व डॉ. रूपसिंह राणा आदि ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 150 छायादार एवं फलदार पौधे रोपे।