जिला प्रशासन की टीम ने जच्चाखाना मुरार का किया निरीक्षण..
एसडीएम मुरार के नेतृत्व में पहुँची टीम..
ग्वालियर / जिला चिकित्सालय मुरार के जच्चाखाना में लेबर रूम के बाहर एक गर्भवती महिला का प्रसव होने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती कृति के नेतृत्व में गए जिला प्रशासन के दल ने शुक्रवार को इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जाँच की।
एसडीएम मुरार श्री चौहान ने बताया कि मालनपुर डिस्पेंसरी से रिफर होकर गर्भवती महिला श्रीमती नीतू पत्नी संतोष जाटव गत दिवस अपरान्ह 4.05 बजे जिला चिकित्सालय मुरार के जच्चाखाना में भर्ती हुई थी। इस महिला का रात्रि लगभग 11.40 बजे जच्चाखाना परिसर में प्रसव हो गया था। जच्चाखाने के स्टाफ द्वारा महिला को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही शिशु को आईसीयू में भर्ती कराया।
लेबर रूम के बाहर प्रसव होने की बात संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मौके पर जाकर जाँच करने के निर्देश एसडीएम मुरार को दिए थे। इस कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जच्चाखाने की बारीकी से जाँच की गई। गर्भवती महिला व उनके परिजन, चिकित्सक व सहायक स्टाफ के बयान दल द्वारा लिए गए हैं। साथ ही जच्चाखाने के सीसीटीव्ही फुटेज भी मांगे गए हैं, इससे घटना की वस्तुस्थिति का पता लग सके।
कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में एसडीएम के नेतृत्व में गए दल ने जच्चाखाने की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही ओपीडी के बाहर चिकित्सकों के नाम व कॉन्टेक्ट नम्बर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। जच्चाखाना परिसर की साफ-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन को दिए गए हैं। एसडीएम श्री चौहान ने बताया कि सभी तथ्यों के आधार पर प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।