ग्वालियर जिले की 3 लाख 12 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में पहुँची 46 करोड़ 28 लाख रूपए से अधिक धनराशि.,… बाल भवन में हुआ जिला स्तरीय रक्षा बंधन-श्रावण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन..

ग्वालियर जिले की 3 लाख 12 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में पहुँची 46 करोड़ 28 लाख रूपए से अधिक धनराशि..

बाल भवन में हुआ जिला स्तरीय रक्षा बंधन-श्रावण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन..

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विजयपुर से सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना, रक्षाबंधन का उपहार, गैस अनुदान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पहुँचाई

मंत्री नारायण सिंह, श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह की मौजूदगी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन..

ग्वालियर / ग्वालियर जिले में भी सम्पूर्ण प्रदेश के साथ शनिवार को रक्षा बंधन-श्रावण उत्सव एवं आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहाँ बाल भवन में सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव एवं नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जिले की लाड़ली बहनों ने हिस्सा लिया। साथ ही अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। इस मौके पर मंत्री द्वय एवं सांसद ने जिले की लाड़ली बहनाओं को उज्ज्वला गैस योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन व ड्रायविंग लायसेंस तथा ट्राइस्किल वितरित की। साथ ही मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत असहाय बच्चों के अभिभावकों को योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में मौजूद लाड़ली बहनाओं ने एक विशाल राखी सभी अतिथियों को भेंट की। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सभी नगरीय निकायों, विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय रक्षाबंधन सह श्रावण उत्सव कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की लाड़ली बहनों के साथ ग्वालियर जिले की 3 लाख 12 हजार 876 बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 46 करोड़ 28 लाख रूपए से अधिक धनराशि पहुँचाई। साथ ही एक लाख 11 हजार 621 लाड़ली बहनों के खातो में रसोई गैस के अनुदान की एक करोड़ 65 लाख रूपए की धनराशि अंतरित की। इसके अलावा समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 72 हजार 450 हितग्राहियों के खातों में 4 करोड़ 24 लाख रूपए की धनराशि पहुँचाई।
सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि बहनों से किया गया वादा प्रदेश सरकार ने पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इस महीने की लाड़ली बहना योजना की धनराशि 1250 रूपए सहित रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रूपए की धनराशि प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में पहुँचाई है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के कल्याण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर की बहनों के कल्याण की चिंता की है। साथ ही उनके मान-सम्मान का ध्यान रखा है। इसी क्रम में आज उन्होंने लाड़ली बहना योजना की धनराशि के साथ रक्षाबंधन का उपहार भी दिया है। यह बहनों के प्रति मुख्यमंत्री के स्नेह को प्रदर्शित करता है।
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण व सशक्तिकरण के लिये काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महिलाओं के हित में क्रांतिकारी योजनायें लागू की हैं। दोनों सरकारें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक मदद दे रही है। उन्होंने कहा सरकार की खाद्य प्रसंस्करण योजना का लाभ उठाकर महिलायें आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने कहा कि पहले छोटी-छोटी जरूरतों के लिये महिलाओं को अपने पति और अन्य परिजनों पर निर्भर रहना पड़ता था। लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उनका मान-सम्मान भी बढ़ाया है।
नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर ने लाड़ली बहना योजना व रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप महिलाओं के खाते में धनराशि पहुँचाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर लाड़ली बहनाओं ने भी अपने अनुभव सुनाए।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री धीरेन्द्र सिंह जादौन व सहायक संचालक श्री राहुल पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जिलेभर से आईं महिला स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं दीदियाँ व लाड़ली बहना योजना की हितग्राही मौजूद थीं।

0Shares