ग्वालियर की प्रमुख फूड चेन परम फूड ने ग्वालियर में अपनी बड़ी ख्याति बनाई है..
ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय के सामने param food का बड़ा शोरूम है..जहां लोग पूरे भरोसे के साथ बेकरी आइटम सहित खाना चाइनीस फूड स्वीट्स ड्राई फ्रूट का आनंद लेने और खरीदने के लिए जाते हैं..
Param food की दूसरी बड़ी ब्रांच गोविंदपुरी के मिलेनियम प्लाजा में है..
जहां टेबल पर खाना सर्व किया जाता है.. लेकिन परम food अपनी बेहतर सर्विस का दावा करते हुए जो लोग काउंटर पर सामान खरीदते हैं उनको भी टेबल का नंबर देकर बिल दिया जाता है..
Param food अपने bill के साथ जीएसटी का नंबर भी देता है.. लेकिन जीएसटी का नंबर कितना सही है और param के आउटलेट कितना जीएसटी चुकाते हैं..यह सवाल इन दिनों गहराया हुआ है.. लेकिन जीएसटी की टीम ने अभी तक इस बड़ी आउटलेट और फूड चेन का सर्वे ठीक से नहीं किया है.. क्योंकि परम food के दो प्रमुख शोरूम के अलावा उसके बेकरी आइटम और अन्य उत्पाद की फूड आइटम की डिलीवरी आसपास के जिलों मुरैना bhind आदि तक में की जाती है..
स्थानीय ग्राहकों के अनुसार अगर param की बिक्री के हिसाब से विभाग जांच पड़ताल करें तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.. ग्राहक उम्मीद कर रहे हैं कि ग्राहकों से वसूलने के बाद क्या सरकार के खजाने और जीएसटी के अकाउंट में param के संचालक ईमानदारी से टैक्स की अदायगी कर रहे हैं..वे ईमानदारी का परिचय दे रहे हैं या..?