New district court –नवीन जिला न्यायालय भवन में प्रथम बार पूर्ण गरिमा व हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नवीन जिला न्यायालय भवन में प्रथम बार पूर्ण गरिमा व हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता ने किया ध्वजारोहण

न्यायाधीश, अधिवक्ता, अधिकारी , कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी रहे मौजूद

भारत देश के स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ व 78 वां स्वतंत्रता दिवस नवीन जिला न्यायालय परिसर में प्रथम बार पूर्ण गरिमा व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नवीन जिला न्यायालय परिसर में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता द्वारा ध्वजा रोहण किया जाकर सलामी ली तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के समस्त न्यायाधीश, अधिवक्तागण, शासकीय अधिवक्ता,अभियोजन अधिकारी, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी , कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी रहे मौजूद रहे।
ध्वजा रोहण के पश्चात माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी सी गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।विदित हो कि नवीन न्यायालय भवन का लोकार्पण 10 मार्च 2024 को ही हुआ है तथा 19 जून 2024 से नवीन न्यायालय भवन में न्यायालयों ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है, नवीन न्यायालय भवन में पहली बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया है

0Shares