यह शुभ मुहूर्त का समय है राखी बंधवाने का..
*रक्षा-बन्धन 19 अगस्त 2024 सोमवार को आज
रक्षाबन्धन का पवित्र कार्य भद्रारहित अपराह्ण व्यापिनी पूर्णिमा में करने का शास्त्र विधान है-
*’भद्रायां द्वे न कर्त्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा’*
इस वर्ष 19 अगस्त 2024 सोमवार को श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबन्धन का पवित्र कार्य होगा, परन्तु इस दिन दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक भद्रा व्याप्ति (पाताल में) रहेगी।
*अतः स्पष्ट है -* शास्त्रानुसार 19 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट के बाद ही अपराह्ण-काल में रक्षाबन्धन मनाया जाएगा।
*रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त -* 01:33 PM से 04:10 PM
*रक्षा बन्धन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त -* 06:48 PM से 08:59 PM