सांसद भारत सिंह की अध्यक्षता में एयरपोर्ट की सलाहकार समिति बैठक… सूरत, पुणे और इंदौर के लिए नई फ्लाइट होगी जल्द शुरु*

*सांसद भारत सिंह की अध्यक्षता में एयरपोर्ट की सलाहकार समिति बैठक…
*सूरत, पुणे और इंदौर के लिए नई फ्लाइट होगी जल्द शुरु*

ग्वालियर। राजमाता सिंधिया एयरपोर्ट की सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में ग्वालियर की अन्य शहरों से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सूरत, पुणे और इंदौर के लिए नई फ्लाइट शुरु करने पर चर्चा हुई। इसके साथ‌ एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की अधिकारियों के साथ चर्चा की।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने वर्तमान में संचालित फ्लाइट के बारे बताया।
एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी ना होनी की बात बताई गई जिस पर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों को अस्थाई रूप से पुलिस चौकी शुरू करने और स्थाई चौकी का प्रस्ताव बना कर देने के लिए निर्देश दिए।
शनिचरा मार्ग से भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरियल बनाने के निर्देश दिए।
नगर निगम कमिश्नर को नवीन नाला और सौलेड वेस्ट संबधित समस्या को एयरफोर्स पर एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ सयुक्त बैठक कर समस्या का निकारण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सांसद श्री कुशवाहा द्वारा ग्वालियर में आगामी 28 अगस्त को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ‌डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में होने जा रही रीजनल इन्वेस्टर्स समिट ग्वालियर के साथ पूरे अंचल में बड़े निवेश के साथ व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में नए अवसरों के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।
इसलिए आने वाले उद्योगपतियों, इन्वेस्टरो और अतिथियों की किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, विनय जैन, दीपक शर्मा सहलाकार समिति के सदस्य, प्रशानिक आधिकारी उपस्थित रहे

0Shares