ग्वालियर शहर के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी: अमन वैष्णव

*ग्वालियर शहर के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी: अमन वैष्णव

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के आयुक्त अमन वैष्णव ने कहा है कि ग्वालियर एक एतिहासिक नगर है और मध्यप्रदेश के इस महानगर में सभी की भागीदारी आवश्यक है।व्यापारी एवं उद्योगपतियों को अगर किसी भी प्रकार की कोई व्यक्तिगत परेशानी है तो वह मुझ से मिल सकते हैं और मैं राज्य शासन की मंशा अनुसार ग्वालियर को सदैव अग्रणी करने में आप सब का योगदान चाहता हॅू।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द जैन के नेतृत्व में आज कैट के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुये आयुक्त आमन वैष्णव ने कहा कि नगर निगम बाजारों के संपर्क में भी रहेगा और अधिक से अधिक समय निकाल कर शहर में योजना को लागू करने में योगदान देगा।
इस अवसर पर कैट के वरिष्ट उपाध्यक्ष अशेाक गोयल, चम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष जी.डी.लडढा, ललित नागपाल, उदित चतुर्वेदी, अंशुल तपा, राहुल अग्रवाल, नीरज चौरसिया, गोपाल जयसवाल, अजय चौपडा, उमेश अग्रवाल, मोहित जैन, शरद जैन, कमल अग्रवाल, डॉ सौरभ खण्डेलवाल, आकाश बरूआ, शरद मंगल, साधना शाडिल्य, सुरेन्द्र अग्रवाल, गिर सिंह तोमर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

0Shares