पहले गांव और शहर की सीमा पर बसते थे कंजर..
अब प्रशासन की ढील पोल से पॉश कॉलोनी श्री राम कॉलोनी और हरिशंकरपुरम के मुहाने पर जम गए हैं कंजर…
ग्वालियर में ये कंजर दिन भर रेकी और निगरानी करते हैं.. झांसी रोड थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों की बढ़ने की हो गई है संभावना… इसी तरह नगर निगम की लापरवाही के चलते AG ऑफिस के सामने वाली रोड पर जो फुटपाथ का बाजार और चाट बाजार लगता था.. वह प्रभा इंटरनेशनल होटल के बगल वाली गली हरिशंकरपुरम रोड पर हो गया है घोषित रूप से स्थापित.. जहां अतिक्रमण,,वाहनों के बेतरतीब लगने से स्थानीय नागरिक हो रहे हैं परेशान..
लेकिन नगर निगम को इससे कोई लेना देना नहीं है..गंदगी के ढेर और नालियां भरी होने से संक्रामक रोग फैलने की भी हो गई है आशंका..कंजरों और स्थानीय फुटपाथ बाजार ने इलाके कर दिया है कबाड़ा…
कब सुनेंगे हाकिम,,,पता नहीं अपनी गलती छुपाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करवा रहे हैं जिला प्रशासन और निगम के अधिकारी फुटपाथी बाजार को.. लेकिन स्थानीय लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.. जिसका फायदा स्थानीय कंजर अपना डेरा स्थाई रूप से जमा कर और फुटपाथ के दुकानदार अतिक्रमण फैलाकर उठा रहे हैं..
एक रिपोर्ट —
#gwalior, harishankar puram, shriram colony, art of momos, daal dhamaka, encrochment, kanjar,