पेंशनर्स महासंघ के कार्यक्रम में योगदान देने वाली पत्नियों को किया गया सम्मानित..

पेंशनर्स महासंघ के कार्यक्रम में योगदान देने वाली पत्नियों को किया गया सम्मानित..

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ मध्य प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन गत दिवस होटल होराइजन प्लाजा सिटी सेंटर ग्वालियर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी एच सुरेश जी की अध्यक्षता में एवं महापौर ग्वालियर डॉक्टर शोभा सिंह सिकरवार के मुख्य आतिथ्य , विधायक ग्वालियर पूर्व डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार के सह मुख्य आतिथ्य में तथा कुलसचिव से. नि. डॉक्टर बी भारती मुख्य वक्ता , श्री बी एस हाडा राष्ट्रीय महासचिव विशिष्ट अतिथि , श्रीमती गीता भारद्वाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि , श्री रविन्द्र पुरोहित राष्ट्रीय सचिव विशेष अतिथि , श्री पी आर मुरलीधरन राष्ट्रीय सचिव विशेष अतिथि , श्री राधेश्याम पारेता राष्ट्रीय संगठन सचिव विशेष अतिथि की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन का वाचन श्री आर पी कोरी राष्ट्रीय सचिव ने किया कार्यक्रम का संचालन श्री आर एस तरेटिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया । इस अवसर पर श्री विपुल भदौरिया सी.ए. ने इनकम टैक्स , डॉक्टर जे पी एस कुशवाह तथा डॉक्टर एस एस जादौन तथा डॉक्टर देवीलाल असहिया ने स्वास्थ्य संबंधी तथा श्री आर के एस तोमर पेंशन अधिकारी से. नि. ने पेंशन संबंधी जानकारी दी । अधिवेशन में पूरे मध्य प्रदेश से पेंसनर्स पधारे । अधिवेशन में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ मध्य प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें श्री आर एस तरेटिया को प्रांताध्यक्ष , श्री नरेंद्र भार्गव को कार्यकारी प्रांताध्यक्ष , श्रीमती गीता भारद्वाज को प्रांतीय संयोजक महिला प्रकोष्ठ , डॉक्टर जे पी एस कुशवाह को प्रांतीय संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, श्री आर पी कोरी को प्रांतीय महासचिव , श्री हीरालाल सिमोलिया को प्रांतीय कोषाध्यक्ष बनाया गया ।
अधिवेशन में पेंसनर्स के जीवन में अमूल्य योगदान देने बाली उनकी पत्नीयों को तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंसनर्स साथियों को सम्मानित भी किया गया । अधिवेशन में धारा 49(6) को हटाने , पेंसनर्स की आय इनकम टैक्स से मुक्त करने , सेवानिवृत दिनांक से आयुष्मान योजना का निशुल्क लाभ देने , मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों द्वारा लंबित 4% डीआर एरियर सहित तत्काल देने , रेल , बस , हवाई यात्रा में 50% की छूट प्रदान करने , केंद्र सरकार की घोषणा के साथ ही राज्य सरकारों द्वारा पेंसनर्स को डीआर देने की घोषणा करने हेतु भारत सरकार सभी राज्यों को निर्देश दे , आदि मांगों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किया गया ।
जिसे प्रधान मंत्री के साथ साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया गया एवं ज्ञापन की प्रति माननीय विधायक ग्वालियर पूर्व डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार को भी दी गई , जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि में दोनो सरकारों के मुख्य मंत्रियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष को अपने लेटर के साथ भेजकर चर्चा करूंगा और इस मुद्दे को विधान सभा में भी उठाऊंगा । मांग पत्र का विस्तार से वाचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर एस तरेटिया ने किया ।

0Shares