Success story.. सफलता की कहानी मनीषा कहती हैं मेरे जीवन में खुशियों का आगमन हुआ है.

Success story..
सफलता की कहानी
मनीषा कहती हैं मेरे जीवन में खुशियों का आगमन हुआ है.

ग्वालियर..
ग्वालियर शहर के रामनगर लूटपुरा निवासी श्रीमती मनीषा का कहना है कि लाड़ली बहना योजना से उनके जीवन में खुशियों का आगमन हुआ है। मनीषा अब अपनी 6 वर्षीय बालिका के खर्चों के लिये चिंतित नहीं रहतीं।
मनीषा बताती हैं कि उनके पति आशीष मजदूरी करते हैं। पहले मुझे छोटे-मोटे खर्चों के लिएअपने पति पैसे मांगने पड़ते थे। पति की मजबूरी मैं समझती थी इसलिए मुझे झिझक तो लगती ही थी । साथ ही आत्म सम्मान में कमी सी महसूस होती थी। वे कहती हैं मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना ने उन्हें स्वावलम्बी बनाया है।
मनीषा बताती हैं कि लाड़ली बहना योजना से हर माह मिलने वाली धनराशि से वे अपने खर्चे तो चलाती ही हैं। साथ ही कुछ बचत भी कर ली है। इससे हमने श्रृंगार सामग्री का छोटा सा व्यवसाय भी शुरू कर लिया है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो गई हैं। मनीषा का कहना है मुझे अपनी इस दुकान से प्रतिमाह लगभग 1200 रुपये की आमदनी होने लगी है। इसके लिए
मनीषा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति दिल से आभार जताया है।

0Shares