आस्था का सम्मान –ग्वालियर शहर में श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए स्थल निर्धारित..

ग्वालियर शहर में श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए स्थल निर्धारित..

भक्तजनों व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रख कर किया गया है स्थलों का निर्धारण

ग्वालियर, 09 सितंबर 2024/ जिला प्रशासन और नगर निगम ने भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विसर्जन स्थलों का निर्धारण किया गया है।

बड़े आकार की प्रतिमाओं के लिए व्यवस्था..

भगवान श्री गणेश जी की बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बहोड़ापुर स्थित सागरताल के सामने स्थित खाली स्थान पर अस्थाई जलाशय बनाया गया है। यह जलाशय प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तों को सुविधाजनक रहेगा और विसर्जन प्रक्रिया को सुगम बनाएगा।

छोटे आकार की प्रतिमाओं के लिए व्यवस्था..

छोटी आकार की श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कटोरा ताल के कोने पर एक छोटा कुंड तैयार किया गया है। यह व्यवस्था छोटे आकार की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष रूप से बनाई गई है, ताकि विसर्जन प्रक्रिया सरल और प्रभावी हो सके।

चलित जलाशय की व्यवस्था..

नगर निगम ने जन सहयोग से मुख्य मार्गों पर वाहनों के माध्यम से चलित जलाशय भी चलाए जाने की व्यवस्था की है। इन चलित जलाशयों के माध्यम से भक्तजन भगवान गणेश जी की छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे। यह व्यवस्था उन भक्तों के लिए है जो विसर्जन स्थल पर नहीं पहुंच सकते हैं या जो अपने घर के समीप विसर्जन करना चाहते हैं।

इन सभी व्यवस्थाओं का उद्देश्य भक्तजनों को सुविधा प्रदान करना और गणेश विसर्जन की प्रक्रिया को सुगम बनाना है। जिला प्रशासन और नगर निगम की यह पहल धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है और सभी श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं का ध्यान रखती है।
सभी नागरिकों से अनुरोध है किया गया है किवे निर्धारित स्थलों पर ही विसर्जन करें और स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें।
अपर जिला दंडाधिकारी श्री टी एन सिंह ने बताया कि मुरार स्थित खुरेरी जलाशय में अब प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा।

0Shares