Alert —अति वर्षा को ध्यान में रखकर निचली बस्तियों के निवासियों के लिए कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी की एडवायजरी

अति वर्षा को ध्यान में रखकर निचली बस्तियों के निवासियों के लिए कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी की एडवायजरी

जल भराव की स्थित या भवन क्षतिग्रस्त होने पर नज़दीकी शासकीय भवन में आश्रय लेने की अपील

सावधान रहें पर अफवाहों से बचें

जरूरत पड़ने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष में फोन कर ली जा सकती है मदद

ग्वालियर, 11 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले में लगातार जारी भारी बारिश को ध्यान में रख कर एडवायजरी जारी की है। उन्होंने अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा आगे भी बरसात जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है, इसलिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के जिन घरों में जल भराव की स्थिति हो या फिर घर की दीवालें व छत मजबूत न हो तो उन घरों के लोग जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कराए गए नज़दीकी शासकीय भवन में रहने चले जाएं। साथ ही अपने रिश्तेदार के यहां भी आश्रय ले सकते हैं। कलेक्टर ने निचले क्षेत्र में बसे गांव के निवासियों से भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचकर रहने की अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि सावधान रहें पर अफवाहों से बचें। ध्यान में आया है कि जिले में पिछले सालों में आई बाढ़ के वीडियो कुछ लोगों द्वारा वायरल किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा है कि जिला प्रशासन अति वर्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है एवं एहतियात बतौर राहत व बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संभावित बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है , जो 24 घण्टे सक्रिय रहेगा। इस बाढ़ नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0751- 2446232 है। इसी तरह नगर निगम में भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष नगर निगम के नंबर

ग्वालियर शहर की किसी बस्ती में जलभराव की स्थिति होने पर नगर निगम द्वारा बनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बाढ नियंत्रण कक्ष में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। प्रभारी सहायक यंत्री श्री राजू गोयल मो. 9406915804 प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, प्र. सहायक यंत्री श्री वेद प्रकाश निरंजन मो. 7693800318 दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं कर संग्रहक श्री चिम्मल कटारे मो. 6266493480 रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए अन्य महत्वपूर्ण कॉन्टेक्ट नंबर

सीईओ जनपद पंचायत भितरवार- भरी4 एल एन पिप्पल (मोबा 6232606019)
सीईओ जनपद पंचायत डबरा- श्रीमती उषा शर्मा ( मोबा 9669207636)
सीईओ जनपद पंचायत घाटीगांव- श्री राजीव समाधिया ( मोबा 7747005151)

0Shares