खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
ग्वालियर 25 सितम्बर 2024/ प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सतीश कुमार शर्मा ने पंतजलि स्टोर का संचालन कर रही फर्म बृन्दा इन्टरप्राइजेज पता तुलसीविहार सिटीसेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत पंतजलि मूँगदाल धुली व छिलका, उडद धुली, चना दाल एवं मलका मसूर के नमूने लिये।
फर्म मिनी मार्ट सिटीसेन्टर का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सतीश धाकड ने टाटा सम्पन्न ब्राण्ड के तुअर दाल, मूँगदाल, मसूर दाल, उडद दाल एवं राजमा के नमूने लिये।
फर्म फादर एवं डॉटर्स सिटीसेन्टर का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोविन्द नारायण सरगैयां ने अमृतिका ब्राण्ड के चना दाल, मूँग साबूत, उडद साबूत, राजमा साबूत, चना साबूत के नमूने लिये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने फर्म रावलदास टू मार्ट फूलबाग ग्वालियर और फर्म सन्तराम फकीरचन्द माधोगंज लश्कर का निरीक्षण कर दोनों फर्मो के मालिकों से पॉच प्रकार की दालों के नमूने लिये।
खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिये नमूनों को जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।