जीवाजी क्लब चुनाव –dues चुकाने की होड़ में 15 दिन में ढाई करोड़ जमा हो गए..

जीवाजी क्लब: 15 दिन में ढाई करोड़ जमा हो गए..

Oplus_0

ग्वालियर। जीवाजी क्लब के चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गई। अब समय घंटों में बचा है और चुनावी अखाड़े में कमर कसकर उतरे लोग क्लब के सदस्यों तक पूरी दम से पहुंच बनाने में लगे हुए हैं।
इस बीच चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों ने भी अपने काम को रफ्तार देना शुरु कर दिया है और साफ कर दिया है कि क्लब चुनाव में वोट सिर्फ वही डाल पाएगा…
जिस पर क्लब का एक भी पैसा ड्यू नहीं होगा। इसका असर यह हुआ कि लोग अपने no dues क्लीयर करवाने में लगे हैं।

कल शाम हो जाएगा लिस्ट का प्रकाशन..

क्लब चुनाव में कौन-कौन वोट डाल सकेगा?
इसका प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद यह स्थिति साफ हो जाएगी कि क्लब चुनाव में कितने लोगों को मताधिकार हासिल हुआ है।

साढ़े चार करोड़ रुपए वसूलना थे..

क्लब के चुनाव का ऐलान होने से पहले तक क्लब के सदस्यों पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए ड्यू था।
क्लब के सदस्यों की संख्या 2705 है। दस सितंबर को जीवाजी क्लब के चुनाव की सूचना जारी हुई और इसके साथ ही वसूली भी शुरु हुई और 25 सितंबर तक क्लब के खाते में ढाई करोड़ रुपए पहुंच चुके थे।

पहले डयूज क्लीयर करवाने के लिए अंतिम तारीख 25 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि आज गुरुवार को क्लब के खाते में करीब एक करोड़ रुपए और जमा हो जाएंगे।

ऐसा होगा मतदान..

मतदान की प्रक्रिया को संभाल रहे केजी दीक्षित से जब चुनाव के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, कुल मिलाकर 16 पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं।
आधा सैकड़ा लोग चुनाव की प्रक्रिया को संभालेंगे।
केजी दीक्षित ने कहा कि चुनाव में सिर्फ वही मतदान कर पाएगा जिसका हिसाब-किताब पूरी तरह से साफ होगा। उन्होंने तो यह भी कहा कि हम आज एक सूचना जारी करने वाले हैं कि जो ड्यू क्लीयर नहीं करता है उसे वोटिंग का अधिकार तो रहेगा नहीं, साथ ही उसकी सदस्यता भी खत्म कर दी जाए।
उन्होंने कहा, 29 सितंबर की सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान और पांच बजे से वोटों की गिनती का काम शुरु हो जाएगा।

0Shares