अभी भी घर घर में मिल रहा है लार्वा –डेंगू एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई जारी

डेंगू एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई जारी

घर- घर सर्वे जारी, शनिवार को 392 घरों में लार्वा नष्ट कराया गया

ग्वालियर / ग्वालियर शहर और जिले में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शनिवार को घर-घर जाकर लार्वा सर्वे और मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने की कार्रवाई जारी रही। स्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारियों को इस कार्य को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के निर्देश दिए गए हैं।
मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने बताया कि शनिवार को सर्वे टीम ने घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया । साथ जल भराव वाले क्षेत्रों में टेमोफॉस दवा का छिड़काव किया। सर्वे टीम द्वारा आज कुल 6,607 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 392 घरों में पाए गए लार्वा को नष्ट किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 332 रोगियों की डेंगू जांच में ग्वालियर के 34 पॉजिटिव केस पाए गए। इस वर्ष जनवरी से अब तक कुल 10,323 रोगियों की जांच में 726 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
डेंगू नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 20 टीमों का गठन किया गया है, जो वीडियो कॉल के माध्यम से फील्ड कर्मचारियों से चर्चा कर रही हैं। जन जागरूकता के लिए नगर निगम के वाहनों के माध्यम से माइकिंग द्वारा डेंगू से बचाव का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्कूलों में भी लार्वा सर्वे और जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं।
डॉ. विनोद दोनेरिया ने बताया कि डेंगू का मच्छर हमारे घर और आसपास जमा पानी, जैसे बर्तन, टायर, कूलर, टंकी, गमले और कबाड़ में पनपता है। ऐसे पानी में मच्छर अंडे देते हैं, जिससे 7 से 12 दिन के भीतर मच्छरों की उत्पत्ति होती है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें और 7 दिनों के भीतर पानी खाली करें, ताकि डेंगू बीमारी को रोका जा सके।

0Shares