क्राईम ब्रांच ग्वालियर की क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक में बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही
*ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते हुए तीन टिकट ब्लैकर को क्राईम ब्रांच ने पकड़ा*
पकड़े गये टिकट ब्लैकर से कुल 8 टिकट कीमती 11,647/- रूपये के जप्त किये गये,
जिनको वह डबल रकम बढाकर ब्लैक कर रहे थे।
ग्वालियर। – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर(भापुसे) को सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिनांक 06.10.2024 को ग्वालियर में आयोजित भारत-बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच के टिकट को ब्लैक में बेचा जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। आज दिनांक 05.10.2024 को क्राईम ब्रांच को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रूपसिंह स्टेडियम रोड, पार्क के पास, सिटी सेंटर ग्वालियर में कुछ लोग टी-20 क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक में बैच रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मेें एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राइम टीम को क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करने वालों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। मुखबिर सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम आज दिनांक 05.10.2024 को रूप सिंह स्टेडियम वाली रोड पार्क के पास सिटी सेन्टर पर पहुंचे। कुछ समय बाद वहां पर एक एक्टिवा गाडी से तीन लडके आए तथा उनके द्वारा खरीदार बने क्राईम ब्रांच के आरक्षक से रुपए लेकर क्रिकेट मैच का टिकिट दिया। मौके छिपी हुई क्राईम ब्रांच टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों लडकों को पकड़ा गया। जिनसे उनके नाम पते पूछे गए तो एक लड़के ने अपना नाम कृष्णा शर्मा निवासी कदम साहब का बाडा, ग्वालियर, दूसरे लडके ने अपना नाम अमृत दुसेजा निवासी समाधिया कालोनी ग्वालियर तथा तीसरे ने अपना नाम अमन शर्मा नि. कमल सिंह का बाग, ग्वालियर बताया। उक्त तीनों लड़कों को अभिरक्षा मंे लेकर तलाशी ली गयी तो कृष्णा शर्मा के पास एक टिकिट इण्डिया विरुद्ध बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच दिनांक 06.10.2024 का जिसका सीरीयल नंबर 23548 जिस पर टिकिट प्राइस 1115/- रुपए अंकित है तथा 500-500 के चार नोट (कुल 2000/-रुपए) जप्त किये गये तथा अमृत दुसेजा के कब्जे से इण्डिया विरुद्ध बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच दिनांक 06.10.2024 के दो टिकिट जिनका सीरियल नंबर क्रमशः 09321 तथा 16208 तथा उक्त टिकिटों की प्राइस क्रमशः 3098/- रुपए तथा 1895/- रुपए अंकित है तथा तीसरे लडके अमन शर्मा के कब्जे से एक लिफाफे में चार इण्डिया विरुद्ध बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच दिनांक 06.10.2024 के टिकिट जिनका सीरीयल नंबर क्रमशः 03602, 19460,21917,23546 तथा चारों टिकिटों पर टिकिट प्राइस 1115/- रुपए अंकित है। उक्त तीनों से टिकिट रखने व बेचने के संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा टिकिट बेचने के लिए लाना बताया। ब्लैकर का उक्त कृत्य धारा 112(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर से तीनों आरोपियों कृष्णा शर्मा, अमृत दुसेजा व अमन शर्मा के कब्जे से प्राप्त टिकटों व पैसों को विधिवत् जप्त किया गया। क्राईम ब्रांच के आरक्षक द्वारा उक्त ब्लैकर से खरीदे गये एक टिकिट जिसका सीरीयल क्रमांक 17753 जिस पर टिकिट प्राइस 1115/- रुपए अंकित है उसे भी जप्त किया गया। पकड़े गये ब्लैकर के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में अप0क्र0 84/24 धारा 112(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*पकड़े गये टिकट ब्लैकर*:-
1. कृष्णा शर्मा पुत्र निर्मल शर्मा’ उम्र 18 साल निवासी कदम साहब का बाड़ा, महलगांव वाले पंडित महंत गंगा प्रसाद शर्मा थाना जनकगंज जिला ग्वालियर
2. अमृत दुसैजा पुत्र कमल दुसैजा’ उम्र 18 साल निवासी कमल उपाध्याय की मल्टी समाधिया कॉलोनी थाना माधौगंज जिला ग्वालियर
3. अमन शर्मा पुत्र सेवाराम शर्मा’ उम्र 19 साल निवासी- कमल सिंह का बाग़, अटल जी लायब्रेरी के पास, शिंदे की छावनी थाना इन्दरगंज जिला ग्वालियर
*बरामद मशरूका*:- तीन आरोपियों से कुल 8 टिकट मिले जिनकी कीमत -11,647/- रूपये है, जिनको डबल रकम बढाकर ब्लैक कर रहे थे तथा 500-500 के चार नोट कुल 2000 रूपये।
*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, उप निरी0 दिव्या तिवारी, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. अजय शर्मा, आर पवन झा, आर भानूप्रताप कुशवाह, आर रत्नेश राजावत, आर ऋषि राठौर की सराहनीय भूमिका रही।