70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अब स्वयं बना सकेंगे अपना आयुष्मान कार्ड :
( सीएमएचओ ने स्वयं बनाया अपनी मां का आयुष्मान कार्ड)
( vc के माध्यम से सीएमएचओ ने ली अधिकारियों की बैठक )
ग्वालियर -कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 4 नबम्बर 2024 से 11नबम्बर भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MP BOCW) में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए अभियान पात्र सदस्यों एवं 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं इनको किसी तरह की कोई समस्या न हो इस हेतु अब 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं ।
इसके लिए नागरिकों का पंजीकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल https:
//beneficiary.nha.gov.in/ एवं आयुष्मान ऐप https://play.
google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp
के माध्यम से किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ अथवा आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com. beneficiaryapp के माध्यम से कर सकते हैं ।
अगर किसी को तकनीकी रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने में परेशानी आ रही हो तो सभी शासकीय अस्पतालों एवं जनमित्र केंद्रो पर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर ने मंगलवार की शाम को व्ही.सी. के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली एवं अधिक अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए एवं उनसे प्रतिदिन मोनीटरिंग एवं प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए , साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी उक्त कार्य में जो भी लापरवाही बरते का उसके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।