Illegal wine —अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ग्वालियर की कार्यवाही.

Illegal wine —अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की बड़ी कार्यवाही*

Gwalior —
ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर * राकेश कुर्मी* के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर मोहनपुर कंजर डेरा में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई।
आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 3000 kg गुड लहान,28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया* उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 310000 रु. है।

कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, विवेक पटसरिया, सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित, पंकज शर्मा, सुनील सिंह,ब्रजेश नागर, प्रदीप हिंडोनिया,दीपक शुक्ला, राधा दांगी, राधा चौहान, विनीता कुमारी, प्रियंका जाटव* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_

0Shares

Post Author: Javed Khan