इन डॉक्टरों की सेहत पर भी सवाल..?
जिन पर है जिले भर के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी?
ग्वालियर -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प भारत को टीवी मुक्त देश बनाने के प्रयासों को और प्रभावशाली बनाने के लिए हरभगवान सिंह एसएलटीएस पंजाब द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनसाधारण में जागरूकता लाने के लिए एकल साइकिल यात्रा की जा रही।
जो कि अपने आप में असाधारण कार्य है। आज उनका पड़ाव ग्वालियर जिला था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव एवं जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर विजय पाठक के द्वारा हरभगवान का स्वागत किया गया ।
एवम उनकी रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में Ntep स्टाफ ने भी पूर्ण मनोयोग से सहभागिता की ।
लेकिन इस पूरे आयोजन में स्वागत करने वाले और मेजबानी करने वाले डॉक्टर की टीम की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं??
कि आखिर इतने थुलथुले डॉक्टर भी हो सकते हैं.. जिन पर जिले स्तर के अधिकारियों रूप में पूरे जिले की जिम्मेदारी है.। शहरवासियों और शहर के स्वास्थ्य का क्या हाल होगा…