ऊर्जा मंत्री तोमर ने लगातार दूसरी रात उपनगर ग्वालियर की बस्तियों में बिताई
चौपाल लगाकर कराया समस्याओं का समाधान
ग्वालियर / ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लगातार दूसरी रात उपनगर ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों के निवासियों के बीच बिताई। इस दौरान उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनीं और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याओं का निराकरण भी कराया।
मंत्री श्री तोमर ने गुरुवार रात अपनी मौजूदगी में बरागाँव के समीप कचरा हटवाने का काम करवाया। उन्होंने कहा कि भविष्य में बरा गांव के इस स्थान पर एक भव्य पार्क का निर्माण कराया जायेगा। श्री तोमर ने इस दौरान बरा गांव सहित किशन बाग, लक्ष्मीपुरम, तिरुआ पुरा, जाटवपुरा, और पादरी मोहल्ला क्षेत्र की निवासियों की समस्यायें चौपाल लगाकर सुनीं।
उन्होंने इस अवसर पर जन-सेवा के संकल्प को दोहराते हुए स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि यहाँ की सभी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जायेगा। उपनगर ग्वालियर की बस्तियों में सुनियोजित व योजनाबद्ध ढंग से पेयजल व सीवर की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह व अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार तथा प्रयाग सिंह तोमर, श्री चिन्टू परमार, पूर्व पार्षद श्री जगत सिंह कौरव, श्री श्याम गौड़, श्री बल्ले प्रजापति, श्री मुवीन खान, श्री धर्मेन्द्र तोमर व श्री शिवराज कुलश्रेष्ठ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुशील कटारे, तहसीलदार सतेन्द्र तोमर, जेडओ श्री शाक्य समेत अन्य संबंधित अधिकारी व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।