मेडीकल स्टोर संचालक दवाओं का पूरा रखें रिकॉर्ड, अनियमितता मिलने पर होगी कार्यवाही:-CMHO..
निवारिया को एक और नोडल ऑफिसर का चार्ज..
( मेडीकल स्टोरों की मिल रहीं शिकायतें, मेडीकल स्टोर संचालको से व्यवस्थित रिकार्ड रखने की अपील की )
( सीएमएचओ ने नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया को दिये निरीक्षण के निर्देश )
( *कुछ मेडीकल स्टोर संचालको की लापरवाही से, अच्छे मेडीकल स्टोर संचालकों की होती है छवि खराब* )
ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव को शिकायतें मिल रही हैं कि मेडीकल स्टोर संचालक दवाओं का रिकॉर्ड, बिल रजिस्टर व्यवस्थित नहीं रखते साथ ही देखा गया कि मेडीकल स्टोरो पर फार्मासिस्ट की जगह अन्य अनट्रेंड व्यक्ति बैठकर दवा मरीजों को देते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिबंधित एवं एक्सपायरी दवाएं मेडीकल स्टोरों पर नहीं बिकना चाहिए अगर ऐसा पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस तरह कि शिकायत आने से अच्छे मेडीकल स्टोर संचालकों की छवि खराब होती है, उन्होंने कहा कि उक्त कमियों के निरीक्षण हेतु मैंने मेडीकल स्टोर नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।