बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन लगवाएं.. Cancer awareness..

*बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन लगवाएं.. Cancer awareness..

ग्वालियर –को-ऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर उपक्रम के तहत कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर द्वारा के .आर. जी. कॉलेज ग्वालियर में एक कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

डॉ. अनीता अग्रवाल (कैंसर विशेषज्ञ) ने हेड एण्ड नेक कैंसर, स्तन कैंसर एवं डॉ. रजनी अग्रवाल (कैंसर विशेषज्ञ) ने बच्चेदानी के मुंह के कैंसर आदि के विषय में विस्तार से समझाया साथ ही डॉ सन्तोष ने सी.सी.सी. का उद्देश्य संक्षेप में समझाया और मुख्य वक्ताओं ने छात्राओं के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।

मुख्य अतिथि सुश्री सुमन गुर्जर एस.एस.पी. ग्वालियर ने जीवन को सकारात्मकता से जीने के गुर सिखाए और कहा महिला होने के नाते आपको ही अपना ध्यान रखना होगा इसलिए 1. शारीरिक स्वास्थ्य और 2. मानसिक स्वास्थ्य का विषेश ध्यान रखें।

इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा माथुर (पूर्व प्रिंसिपल के.आर.जी. कॉलेज), सुश्री गुप्ता (एच.ओ.डी. कैमिस्ट्री विभाग), एवं सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे। विश्व नारी अभ्युदय संगठन अध्यक्षा श्रीमती सुषमा अग्रवाल एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे तथा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट से डॉ. रजनी अग्रवाल, डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. सन्तोष कुमार, सुजा सिस्टर, यश अग्रवाल और पूरी टीम उपस्थित रहे।

0Shares

Post Author: Javed Khan