Achievment — म०प्र० बैडमिण्टन अकादमी ‘ग्वालियर के खिलाडी देव कुमावत ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया.

Oplus_131072
Achievment —
म०प्र० बैडमिण्टन अकादमी ‘ग्वालियर के खिलाडी देव कुमावत ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया..

ग्वालियर । खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित म०प्र० राज्य बैडमिण्टन अकादमी ग्वालियर के खिलाडी मास्टर देव कुमावत

द्वारा यूरोप के Czech Republic में आयोजित Czech Junior International Series दिनांक-15 से 17 नवम्बर, 2024 में सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश एवं म०प्र० का नाम गौरवांवित

किया हैं ।

सेमीफाईल मैच में भारत के ही दीपांशु को 21-13 एवं 21-13 से हराकर फायनल में प्रवेश किया । फाईनल में पोलेण्ड के Sebestian Pinkowicz से 21-14, 14-21 एवं 21-14 से हारकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया ।

देव कुमावत की इस उपलब्धि पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिले की खेल संस्थाओं एवं प्रबन्धक खेल परिसर ने बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की ।

0Shares

Post Author: Javed Khan