ग्वालियर में होगा नेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन…

ग्वालियर में होगा नेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन…

अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्टेडियम में होगी यह चैम्पिशनशिप..

आयुक्त नि:शक्तजन ने स्टेडियम पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर / नेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र (स्टेडियम) में होने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी के सिलसिले में आयुक्त नि:शक्तजन श्री संदीप रजक ने रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी के दिव्यांग खेल स्टेडियम का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग खेल परिसर में स्थित सभी कॉम्प्लेक्स, विभिन्न खेलों से संबंधित सुविधायें व उपकरणों की जानकारी ली।
नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं व अधोसंरचना की सराहना की। साथ ही कहा कि विभिन्न दिव्यांग क्लब से जुड़े दिव्यांगजनों को अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण दिलाएँ, जिससे देश के दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर सकें।
अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी श्री भूपेन्द्र तोमर ने इस अवसर पर जानकारी दी कि यहां पर विश्व स्तरीय खेल सुविधायें उपलब्ध हैं। भविष्य में यहां से बहुत सारे पैरा ओलम्पिक चैम्पियन तैयार होंगे।
निरीक्षण के दौरान इंटरनेशनल आर्म रेसलर एवं पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन आर्म रेसलिंग श्री मनीष कुमार तथा श्री अरविंद रजक, श्री अजीत प्रजापति, श्री राजेश शर्मा व श्री संजीव कोटिया सहित अन्य आर्म रेसलर मौजूद थे।

0Shares

Post Author: Javed Khan