Abhiyan–हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत विविध गतिविधियाँ जारी

हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत विविध गतिविधियाँ जारी

बाल विवाह निषेध पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर / ग्वालियर जिले में भी महिला एवं बाल विकास विभाग क द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान ”हम होंगे कामयाब” का आयोजन  किया जा रहा है। अभियान के तहत कलेक्‍टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को  बाल विवाह  निषेध जागरूकता विषय पर सम्‍पूर्ण जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अभियान अंतर्गत 27 नवम्‍बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान उदघाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी ग्वालियर के कार्यक्रम में हुआ। साथ ही इस मौके पर
महिला एवं बाल विकास विभाग ग्वालियर एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया और प्रतिभागियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। 
कलेक्ट्रेट में महिला एवं बाल विकास विभाग ग्वालियर के सभागार मे यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग धीरेन्द्र सिंह जादोन ने कहा की विभाग द्वारा बाल विवाह को रोकने के पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है एवं सरकार की इस पहल से निश्चित ही हम 2030 से पहले ही बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान और जमीन पर इसके असर की चर्चा करते हुए एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ ने कहा बाल विवाह के खात्मे के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया अभियान इस बात का सबूत है कि सरकार इस सामाजिक बुराई की गंभीरता से अवगत है। लड़कियों का बाल विवाह होता है जो न सिर्फ जीवनसाथी चुनने के उनके अधिकार का हनन है बल्कि इससे लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार और आर्थिक निर्भरता की उनकी संभावनाओं पर भी बेहद बुरा असर होता है।
कार्यशाला में सहायक संचालक राहुल पाठक ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह की कुरीति को रोकने के लिए किशोरी बालिकाओं के साथ सतत रूप से सम्‍पर्क किया जाए और उन्‍हें इससे होने वाले नुकसान के बारे लगातार जानकारी दी जाए।
इस अभियान के अंतर्गत विकास खण्‍ड भितरवार और विकास खण्‍ड घाटीगांव में खण्‍ड स्‍तरीय बाल विवाह मुक्‍त अभियान भारत का शुभारम्‍भ एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। विभिन्‍न आंगनवाड़ी केन्‍द्र पर बाल विवाह के विरूद्ध शपथ ली गई और रैलियों का आयोजन किया गया

शासकीय उत्कृष्ठ उच्चत्तर माध्यमिक विध्यालय क्रमांक 1 मुरार ग्वालियर मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमेश महंत, जिला विधिक सेवा अधिकारी दीपक शर्मा, सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ, मानसेवी सचिव डॉ विजय गुप्ता, राजेन्द्र सोनी, यूसुफ खान, अरविन्द कुशवाह, स्कूल के अध्यापक समैत 250 बच्चों ने भाग लिया एवं बाल विवाह के विषय मे जानकारी दी एवं बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ ली।

0Shares

Post Author: Javed Khan