सुनो! अतुल सुभाष,,, अब तुम्हारी अस्थियां कोर्ट के सामने नाली में बहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अतुल सुभाष,,,
अब तुम्हारी अस्थियां कोर्ट के सामने नाली में बहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

तुम्हारी खुदकुशी के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तुम्हारे माता-पिता पूरे सम्मान और विधि-विधान से तुम्हारी अस्थियां विसर्जित कर सकेंगे. तुम जहां भी होगे, ये फोटो देख रहे होगे.. देखो, कैसे तुम्हारी पत्नी निकिता पुलिस की गिरफ्त में बेबस खड़ी है.. ठंड में भागी-भागी फिर रही थी. बेंगलुरु पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. निकिता की मां निशा और भाई अनुराग प्रयागराज से दबोचे गए हैं.. फिलहाल पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.

#AtulSubhash #AtulSubhashsuicidecase #AtulSubhashSuicide #अतुल_सुभाष #अतुल

0Shares