RTO scam,MP transport..
Gwalior-
अब आई ग्वालियर की याद…
सौरभ की आलीशान कोठी नंबर-47 पर ईडी का छापा,
काली कमाई के खंगाले जा रहे सबूत, CRPF बल भी साथ
गोपनीयता बरत रही टीम, मिल सकते हैं अहम क्लू, जो आगामी कार्रवाई में आएंगे काम
ग्वालियर – लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की काली कमाई की जांच-पड़ताल जारी है।
इसी के चलते आज सुबह ईडी की टीम ने सौरभ के निवास स्थान विनयनगर के सेक्टर-2 में बनी 47 नंबर की आलीशान कोठी पर रेड की। इस दौरान ईडी के साथ सीआरपीएफ बल भी मौजूद था। कोठी पर लगे ताले को तोड़कर जांच टीम ने अंदर प्रवेश किया और उसकी काली कमाई के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। विनय नगर में ED और CRPF बल जैसे ही सुबह गाड़ियों में भरकर पहुंचा तो आस- पास के लोग चौंक गए। जैसे ही उन्हें ईडी की टीम का पता चला तो मौके से लोग खिसक लगे।
जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा कोठी में सचिंग के दौरान सौरभ शर्मा की अवैध कमाई के सबूत जुटाए जा रहे हैं, वहीं पड़ोसियों से भी सौरभ की सम्पत्ति से संबंधित जानकारी हासिल की जा रही है।
हालांकि कार्रवाई करने वाली टीम पूरी तरह से गोपनीयता बरत रही है, जिससे फिलहाल यह पता नहीं लग सका है, कि सौरभ के इस घर से क्या क्या मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि यहां से कई अहम क्लू टीम के हाथ लग सकते हैं, जो आगामी कार्रवाई में काम आएंगे।
सौरभ के करीबियों में घबराहट..
सौरभ शर्मा चूंकि ग्वालियर का ही रहने वाला है, जिससे उसके यहां पर कई लोगों से प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। वहीं सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी भी ग्वालियर में ही सिटी सेंटर में टीडीआर नाम से क्लब एंड लाउंज संचालित करती थी।
जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों का आना जाना था। वहीं ईडी की टीम द्वारा ग्वालियर में दस्तक दिए जाने से सौरभ से जुड़े खास लोग भी दहशत में आ गए हैं।
कई दिनों से पड़ा था कोठी पर ताला..
बता दें कि विगत दिनों लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपए की काली कमाई पकड़ी थी। आयकर की टीम ने भोपाल में मेंडोरी के जंगल में स्थित फार्म हाउस पर खड़ी लग्जरी कार से 54 किलो गोल्ड व करीब 10 करोड़ रुपए कैश जब्त किया। यह भी सौरभ का ही बताया गया है।
इस कार्रवाई से पहले सौरभ दुबई भाग गया था। यहां पर उसकी पूरी फैमिली और करीबी दोस्त भी अंडरग्राउंड हो गए। तभी से सौरभ की विनयनगर स्थित कोठी ताला पड़ा था। बताया गया है कि धनकुबेर सिपाही की कोठी पर ईडी की रेड की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई न ही उन्हें मौके पर बुलाया गया है। लेकिन अब दस्तावेजों को खंगालने के साथ कुछ नए क्लू मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
RTO scam,MP transport..
Gwalior-
सौरभ की आलीशान कोठी नंबर-47 पर ईडी का छापा,
काली कमाई के खंगाले जा रहे सबूत, CRPF बल भी साथ
गोपनीयता बरत रही टीम, मिल सकते हैं अहम क्लू, जो आगामी कार्रवाई में आएंगे काम
ग्वालियर – लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की काली कमाई की जांच-पड़ताल जारी है।
इसी के चलते आज सुबह ईडी की टीम ने सौरभ के निवास स्थान विनयनगर के सेक्टर-2 में बनी 47 नंबर की आलीशान कोठी पर रेड की। इस दौरान ईडी के साथ सीआरपीएफ बल भी मौजूद था। कोठी पर लगे ताले को तोड़कर जांच टीम ने अंदर प्रवेश किया और उसकी काली कमाई के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। विनय नगर में ED और CRPF बल जैसे ही सुबह गाड़ियों में भरकर पहुंचा तो आस- पास के लोग चौंक गए। जैसे ही उन्हें ईडी की टीम का पता चला तो मौके से लोग खिसक लगे।
जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा कोठी में सचिंग के दौरान सौरभ शर्मा की अवैध कमाई के सबूत जुटाए जा रहे हैं, वहीं पड़ोसियों से भी सौरभ की सम्पत्ति से संबंधित जानकारी हासिल की जा रही है।
हालांकि कार्रवाई करने वाली टीम पूरी तरह से गोपनीयता बरत रही है, जिससे फिलहाल यह पता नहीं लग सका है, कि सौरभ के इस घर से क्या क्या मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि यहां से कई अहम क्लू टीम के हाथ लग सकते हैं, जो आगामी कार्रवाई में काम आएंगे।
सौरभ के करीबियों में घबराहट..
सौरभ शर्मा चूंकि ग्वालियर का ही रहने वाला है, जिससे उसके यहां पर कई लोगों से प्रगाढ़ संबंध रहे हैं। वहीं सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी भी ग्वालियर में ही सिटी सेंटर में टीडीआर नाम से क्लब एंड लाउंज संचालित करती थी।
जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों का आना जाना था। वहीं ईडी की टीम द्वारा ग्वालियर में दस्तक दिए जाने से सौरभ से जुड़े खास लोग भी दहशत में आ गए हैं।
कई दिनों से पड़ा था कोठी पर ताला..
बता दें कि विगत दिनों लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपए की काली कमाई पकड़ी थी। आयकर की टीम ने भोपाल में मेंडोरी के जंगल में स्थित फार्म हाउस पर खड़ी लग्जरी कार से 54 किलो गोल्ड व करीब 10 करोड़ रुपए कैश जब्त किया। यह भी सौरभ का ही बताया गया है।
इस कार्रवाई से पहले सौरभ दुबई भाग गया था। यहां पर उसकी पूरी फैमिली और करीबी दोस्त भी अंडरग्राउंड हो गए। तभी से सौरभ की विनयनगर स्थित कोठी ताला पड़ा था। बताया गया है कि धनकुबेर सिपाही की कोठी पर ईडी की रेड की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई न ही उन्हें मौके पर बुलाया गया है। लेकिन अब दस्तावेजों को खंगालने के साथ कुछ नए क्लू मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
#gwalior, transport scam, saurabh sharma,ed raid, vinay nagar, Gwalior,