भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा अब धार में.. पीथमपुर में खलबली का माहौल..

भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा अब धार में..

पीथमपुर में खलबली का माहौल..

*यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का नष्टीकरण..
धार जिले के (पीथमपुर) कुछ खास पॉइंट.

धार@ भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद आज पीथमपुर पंहुच चुका है ,यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा ।
* आज सुबह यानी 2 जनवरी तड़के 4/30 बजे 12 कंटेनर में पहुंच जहरीला कचरा !
* विशेषज्ञों की निगरानी में जम्बू बेगो में भरकर 12 कंटेनरों के माध्यम से 337 मेट्रिक टन कचरा सुबह 4/30 बजे पीथमपुर लाया गया।
* पीथमपुर की इंडस्ट्री वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी “रामकी” में विनष्टीकरण के लिए लाया जहरीला कचरा ।
* ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल से 250 किलोमीटर दूर पीथमपुर लाया गया है जहरीला कचरा ।
* कचरे के अलावा प्रदूषित धूल मिट्टी भी लाये जाने की कही जा रही बात ।
* कंपनी के इंसुलेटर भस्मक को किया गया है रेनोवेट ।
* पहले चरण में 10 किलो कचरे का नष्टीकरण किया जाएगा ।
* नष्टीकरण के दौरान हाईकोर्ट की एजेंसी करेगी धुंवे ओर राख की जांच ।
* केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा एयर पॉल्यूशन यंत्र से लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग ।
* प्लांट के आसपास जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर किए माकूल इंतजाम ।
* सुरक्षा को लेकर जिले भर के लगभग 300 अधिकारी, पुलिसकर्मी लगाए गए ।
* पुलिस के 50 जवान रामकी कंपनी के अंदर भी हें तैनात ।
* इंडस्ट्री वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने 50 बाउंसर भी किये है तैनात ।
* प्लांट में एम्बुलेंस ओर फायर फाइटर की भी की गई है व्यवस्था ।
* पीथमपुर के 10 सामाजिक संगठनों सहित कई नेता कर रहे विरोध, आदेश पर की जा रही पुनर्विचार की मांग ।
* प्लांट के आसपास मौजूद लगभग 500 घरों की बस्ती के लोगो मे भी है भय का माहौल ।
* मजदूर संगठन ने 3 जनवरी को किया है पीथमपुर बंद का आह्वान ।
* पीथमपुर में नए साल की 1 जनवरी की शाम हुई सर्वदलीय बैठक ।
* भाजपा के कई नेता 3 जनवरी को करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात ।
* जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद ।

0Shares