बंदूक वाली डीएम साहिबा..


ग्वालियर जिले में इन दिनों हथियारों के लाइसेंस पर रोक लगी हुई है। उसकी वजह है कि ग्वालियर जिले में सर्वाधिक करीब 34000 से ज्यादा लाइसेंस धारी हथियार के मालिक हैं।
जिसमें बंदूक पिस्टल और रिवाल्वर के लाइसेंस शामिल है। इसलिए मार्च 2024 से ग्वालियर जिले में नए लाइसेंस बनाए जाने पर रोक लगा दी गई है। ग्वालियर के एडीएम और डीएम कार्यालय में अब साफ-साफ मैसेज और सूचना लिखी है कि नए हथियार मनाए जाने के आवेदन बंद है। ग्वालियर में बंदूक और उसका लाइसेंस रखना एक स्टेटस सिंबल माना जाता है।
लेकिन तमाम सिफारिश के बाद भी अब लाइसेंस लंबित पड़े हैं और लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की उम्मीद पर पानी फिर रहा है।
ग्वालियर जिला प्रशासन का कहना है कि पहले से ही अधिक लाइसेंस है ।इसलिए फिलहाल रोक लगाई गई है। लेकिन बीच-बीच में अनिमितताईं पाए जाने पर या बिजली का बिल जमा ना करने पर लाइसेंस जरूर सस्पेंड किया जा रहे हैं।
बहरहाल बंदूक रखने के शौकीन लोगों को शायद अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सभी को डीएम साहिबा के नए आदेश का इंतजार है।
क्योंकि आर्म डीलर भी अभी अपनी दुकानदारी समेट कर बैठे हैं। Arm डीलर और दुकानों की संख्या भी कम होती जा रही है।

0Shares