Action mode -नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय!

नगर निगम आयुक्त ने ग्वालियर पूर्व डिपो, स्मार्ट सिटी कार्यालय एवं महाराज बाडे का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने नगर निगम ग्वालियर पूर्व की डिपो, स्मार्ट सिटी कार्यालय एवं महाराज बाडे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने सर्वप्रथम बस स्टैंड स्थित ग्वालियर पूर्व विधानसभा की डिपो का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पूर्व विधानसभा डिपो की शिफ्टिंग की स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारी अवगत कराने के निर्देश। इसके साथ ही डिपो परिसर की साफ सफाई एवं डिपो परिसर में रखे कंडम वाहन के डिस्पोजल के करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही डिपो से प्रतिदिन निकलने वाली डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की जानकारी एवं डीजल पंप का अवलोकन कर विस्तार से जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण कर ऑन बोर्ड वाहनों की मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो क्षेत्र अभी कचरा संग्रहण के लिए कबर नहीं हो पा रहे हैं अथवा जो गालियां छोटी है वहां गाड़ियां नहीं जा पाती या अन्य जो गैप है जहां गाड़ियां नहीं जाती उनकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दें। इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की मॉनिटरिंग के लिए एम आई एस से संबंधित जानकारी देने के निर्देश उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता को दिए। निगमायुक्त ने स्मार्ट वॉशरूम के मॉनिटरिंग सिस्टम को भी देखा तथा निर्देश दिए की जो 10 नवीन स्मार्ट वॉशरूम बने हैं वह अभी तक सीएसएम में इंटीग्रेटेड नहीं किया उन्हें 10 दिन में शामिल करें।
निगमायुक्त ने स्ट्रीट लाइट के मॉनिटरिंग सिस्टम का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की कल दिनांक 6 फरवरी 2025 को मॉनिटरिंग सिस्टम के अनुसार 15224 में से 3072 लाइट बंद पाई गई उनकी सूची उपलब्ध कारण तथा एक सप्ताह में इन्हें रिपेयर कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही कंट्रोल कमांड सेंटर के ऊपर उपायुक्त डॉक्टर अतिबल सिंह यादव द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में 6-7 कर्मचारी पदस्थ हैं इनकी उपयोगिता को लेकर चर्चा करने के निर्देश दिए गए।
निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने महाराज बाड़े पर निरीक्षण के दौरान दुकानदार द्वारा गंदगी फैलाई जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सफाई करने एवं संबंधित पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए की रोड साइड कहीं भी गंदगी ना दिखे यह अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने गोरखी में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण करते हुए प्रगति की जानकारी ली तथा जून 2025 तक कार्य पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश संबंधित एजेंसी एवं अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 का निरीक्षण किया तथा कार्यालय को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने हेतु रैंप बनाने के निर्देश दिए।
सवाल यही है कि नगर निगम कमिश्नर के एक्शन मोड को अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी भी फॉलो कर ले..

0Shares